एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी आयोजित

  

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग द्वारा द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत के प्रसिद्ध चित्रकार विजेन्द्र शर्मा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग के पूर्व चैयरमेंन व प्रोफेसर डा0 राम विरंजन, एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेज के चैयरमैन नीरज कुमार, प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

प्रदर्शनी में बीएफए के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई अनेक कलात्मक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथियों में लाॅयंस क्लब से रेनबैक्सी लैब के मुकेश अरोरा, डीएवी काॅलेज से पूर्व विभागाध्यक्ष डा0 महावीर सिंह, श्री केके जैन काॅलेज खतौली की प्राचार्य डा0 नीतु वशिष्ठ, जेकेपी पीजी काॅलेज से विभागाध्यक्ष डा0 निशा गुप्ता व एसोसिएट प्रो0 डा0 वन्दना वर्मा, एसडी पीजी काॅलेज से विभागाध्यक्ष डा0 बसंत कुमार, डीएवी पीजी काॅलेज से डा0 रजनीश गौतम, एसडी इंटर काॅलेज से डा0 राजबल सैनी, डीएवी इंटर काॅलेज से प्रवीण सैनी, एमएम इंटर काॅलेज से डा0 अनिल सैनी, बरला इंटर काॅलेज से मनोज सिंह, डायट से डा0 पंकज वशिष्ट, श्री केके जैन काॅलेज खतौली से डा0 रिचा जैन, फ्रीलांस कलाकार अनिल सैनी, नई दिल्ली से बिजेन्द्र कुमार, उडीसा से रामकिशोर सैनी, अमृतसर से कुमार वैभव दिल्ली से एनिमेशन आर्टिस्ट रितिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के ललित कला विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक डा0 अमित कुमार ने किया। मुख्य अतिथि विजेन्द्र शर्मा ने केनवस पर सुन्दर कलाकृति का डेमोंस्टेªशन दिया व अनेक विद्यार्थियों के प्रश्नों का संतोषजनक जवाब देकर उनके भीतर की जिज्ञासा को शान्त किया। उन्होंने अपने जीवन से जुडी अनेक घटनाओं को सभी के साथ साझा किया। उद्घाटन सत्र के समापन में दि एसडी पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक विपुल झाबडा ने अपनी मुधर आवाज में एक गजल प्रस्तुत की।  

काॅलेज प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ठ अतिथियों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किये व धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी को सफल आयोजन में ललित कला विभाग सें डा0 आशीष गर्ग, डा0 मंजरी वाजपेयी, डालचन्द, अर्चना, शालिनी, अंकिता साहु, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, उर्वशी एंव आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post