शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के कम्पयूटर एपलीकेशन संकाय के 21 विद्यार्थियों का चयन टीसीएस, कैपजैमनी, एचसीएल, फाईकोड साॅफ्टवेयर सोलयूशन, लिनकोड लैब्स जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कडी प्रतियोगिता में सफल होने के उपरान्त हुआ है। संकाय में बीसीए एवं एमसीए के विद्यार्थी आचल जैन, गगन दीप सैठी, आपार, कु0 अंकांक्षा, उदीत त्यागी, दीपांक्षु बालियान, ईषिका जैन, मौ0 शोएब, पारूल, आकाश वर्मा, हर्ष कौशिक, वंशिका गोयल, अदिति सिंघल, सुरभि अग्रवाल, नीरू पांडेय, वंशिका नेहरा, पारस उपाध्याय, श्रुति रस्तोगी, शुभम राणा, नितिन गोयल का चयन सुनिश्चित हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों ने बताया कि चयन की यह प्रक्रिया वर्ष 2022 से प्रारम्भ हुई थी, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार का अयोजन किया गया। टीसीएस में चयनित विद्यार्थी माइक्रो डिग्री व इग्नाईट प्रोग्राम की ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिसके परिणाम के पश्चात सफल विद्यार्थियों को सीधे तकनीकी ज्ञान प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार के लिये टीसीएस नोएडा के लिये आमंत्रित किया गया था, जहां पर विषय विशेषज्ञो ने तकनीकी ज्ञान, वाक पटुता एवं एचआर सम्बन्धित प्रश्न द्वारा विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया। सभी विद्यार्थियों को चयनित होने वाली कम्पनियों के मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रशिक्षण के दौरान ही सभी को प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जायेगा।
श्रीराम काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज मैनेजमेन्ट कमेटी की अध्यक्ष डा. पूनम शर्मा, कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष निशात राठी सहित नीतू सिंह, अमित त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, संजयकान्त त्यागी, हिमांषु होरा, श्रीला पारिख, अनुज दीक्षित, विष्वास शर्मा, राहुल गौतम, नीतिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अंकुर रोहेला, मो. युसुफ, रिषु जैन, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं दिनेश यादव आदि ने विद्यार्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करते हुये सभी विद्याार्थियों को बधाई दी एवं सभी के प्रगतिशील भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि कठोर परिश्रम एवं विषय में दक्षता ही सफलता की कुंजी है। उन्होने इस पूरी प्रक्रिया को निर्देशित करने में संकाय के अध्यापकगण महत्वपूर्ण योगदान रहा।