विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली हेतु विभागीय आनलाईन पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in  पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता हैं। उक्त पोर्टल निदेशालय स्तर से 01 जुलाई से 2022 से 15 अगस्त 2022 तक खोला गया था, किन्तु निदेशालय स्तर से अन्तिम तिथि 15 अगस्त 2022 को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण , इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन, विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in  एवं विभागीय वेबसाईट  http://fisheries.upsdc.gov.in  पर देखा जा सकता हैं । इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी के लियें सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालय एवं मो0 नं0 9412122821 , 8171069561 टोल फ्री नम्बर 18001805661 पर प्राप्त की जा सकती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post