शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विनीता देवी मेमोरल ट्रस्ट की शिव मंदिर निर्माण समिति शिवपुरी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुंदर झांकियों का आयोजन किया। शिवपुरी कॉलोनी के बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। 

मंदिर बनने से पूर्व प्रथम बार आयोजित इन सुंदर झांकियों की नगर क्षेत्र में चर्चा है। गौरतलब है कि मौहल्ला शिवपुरी में धर्मप्रेमियों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण होना है। निर्माण से पूर्व इस मंदिर की भूमि पर मंगलवार के दिन श्री सुंदरकांड के 108 बार पाठ होने हैं। 18 बार सुंदरकांड के पाठ व भजन संध्या का आयोजन हो चुका है। मंदिर समिति व मौहल्ला वासियों ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर झांकियों का आयोजन किया। इससे पूर्व ढोल नगाड़ों से शोभा यात्रा निकाली गई।
झांकियों का उदघाटन शिव मंदिर निर्माण समिति शिवपुरी के अध्यक्ष सतीश कुमार चौहान ने किया। शिवपुरी कॉलोनी के बच्चों ने विभिन्न पात्रों का रोल करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम से धर्म प्रेमी गद गद हैं। लोगों की आस्था जुड़ती जा रही है। मंदिर समिति के लोग दिन रात मेहनत करके मंदिर निर्माण के लक्ष्य में लगे हैं। ट्रस्ट के सचिव कुलदीप तोमर, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार पयाल, अतुल उपाध्याय, आयुष जैन, पंकज गोरियान, संजीव शर्मा, हरिओम टंडन, गुलशन गोयल, आकाश कुमार, अनंत कुमार कुशवाह, पंकज सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।