शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। मगवा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक जय मां गंगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के लेखकों की कविताएं प्रकाशित हुई है।उसी पुस्तक में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाहलियां की 12वीं कक्षा की छात्रा संजना की कविता जो मां पर आधारित है वह भी प्रकाशित हुई है।
संजना ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने पूर्व भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को धन्यवाद किया क्योंकि उनके मार्गदर्शन में ही उसने कविताएं लिखना शुरू की और उनके ही सहयोग से आज उसकी कविता एक पुस्तक में प्रकाशित हुई। इस मौके पर आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाहालिया में भाषा अध्यापक राजीव डोगरा और प्रिंसिपल नीरज गर्ग ने संजना को किताब तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।