एसबीएम जैन में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ एसबीएम जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में  धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया कृष्ण भक्ति से जुड़े  भजनों पर छात्राओं ने नृत्य किया और भजन गाए 

इस अवसर पर  किंडर गार्डन के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चे, कृष्ण और गोपी का राधा सुदामा आदि की वेशभूषा में मनमोहक रूप लेकर आए और सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और सभी का मन  मोह लिया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन, सचिव कुलदीप जैन तथा प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा 'असीम 'ने विद्यार्थियों को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन किया और उन्हें भगवान श्री कृष्ण के कर्म योग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त अध्यापकों ने योगदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post