हेमकुंड साहिब यात्रा से लौटे जत्थे का जोरदार स्वागत किया

गौरव सिंघल, देवबंद। मानव एकता एवं भाईचारे का संदेश लेकर अलीगढ से हेमकुंड साहिब व बद्रीनाथ की यात्रा पर गए 30 सदस्यीय जत्थे का वापिस लौटते समय देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

लाजपत नगर कालोनी स्थित सत्संग भवन में पहुंचे जत्थे का नेतृत्व कर रहे अलीगढ निवासी जत्थेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि जत्था 12 अगस्त को अलीगढ से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ था जत्थे में अलीगढ के अलावा बुलंदशहर, इंदौर व भोपाल की संगत भी शामिल रही। उन्होंने बताया कि जत्थे ने हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ व वापिस लौटते समय पाउंटा साहिब गुरूद्वारा में माथा टेककर सरबत के भले की अरदास की।

देवबंद गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमे अलीगढ व मध्य प्रदेश की संगत की सेवा करने का अवसर मिला है। गुुरूद्वारा कमेटी की ओर से जत्थेदार बलविंदर सिंह, राजीव सिंह व दलजीत सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। प्रसाद डा. विपिन ठकराल की ओर से वितरित किया गया। इस दौरान डा.विपिन ठकराल, गुरजोत सिंह सेठी, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, रवि होरा, राघव होरा, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post