शि.वा.ब्यूरो,, आगर (मालवा)। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. दशरथ मसानिया द्वारा ""संस्कृतम् किमर्थम आवश्यकम"" विषय पर व्याख्यान दिया गया एवं पत्राचार द्वारा संस्कृत शिक्षण प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा के बाद वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती समोती तोमर द्वारा सरस्वती वन्दना की गई।
मुख्य अतिथि डॉ. मसानिया छात्राओं को अपने शोध नवाचार संस्कृत व्याकरण सार एक चौथाई कागज पर सिखाया। इस नवाचार से परीक्षा में सफलता हासिल करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वर्ण, सन्धि,समास, शब्द रूप, धातु रूप,अवयव, प्रत्यय,कारक पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रफुल्ल भटनागर, रेणु शर्मा, लता श्रीवास्तव, लीला जिन्दल, रजनी गोयल व हर्षा बघेरवाल आदि भी उपस्थित रहे।