बात हास्य से चले,
गम्भीर होने लगे,
दिल दुखाए,
दिल दुखाए,
नयन जब भिगोने लगे।
बात आगे बढ़े,
बात आगे बढ़े,
विवाद का कारण बने,
विषय बदलो,
विषय बदलो,
बात नश्तर चुभोने लगे।
हो सके तो
हो सके तो
उस जगह को छोड़ दो,
कुछ समय के लिए
कुछ समय के लिए
वहीं सब छोड़ दो।
दोस्त हों या रिश्ते नाते,
दोस्त हों या रिश्ते नाते,
दुरियां बना लो,
समझने के लिए,
समझने के लिए,
कुछ समय छोड़ दो।
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।