करंट लगने से युवक की मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। मंगलवार को करंट की चपेट में आकर 22 वर्षीय युवक सोएब अली की मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा गया। नगर के मोहल्ला भटियारी सराय (पत्थर का कुआं) में विद्युत टीम चेकिंग करने के लिए पहुंची थी, टीम को देखकर सोएब अली पुत्र पप्पू अपने तारों को चेक करने लगा। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। 

युवक की अचानक मौत से उसके परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा आदि ने दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को दिलासा दिया। मृतक युवक के परिजनों अपने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। एसडीएम ने बताया कि बिजली विभाग की टीम बिजली सप्लाई बंद कराके तारों को ठीक करने आई थी, युवक अपनी तार हटा रहा था, आखिर कैसे बिजली आई और किस तरह करंट से युवक की मौत हुई, इस बात की जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post