शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर पचेंडा रोड स्थित श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक अलग अलग विग्रह स्वरूप वाले एकमात्र मनोकामना पूर्ण धाम श्री सालासर बालाजी धाम को आकर्षक व भव्य मनोहारी रूप से सुसज्जित किया जा रहा है ।
मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम में प्रतिस्थापित श्री बालाजी महाराज के सभी विग्रह स्वरूपों को नये चौलो-वस्त्र-आभूषणों से श्रृंगारित कर सम्पूर्ण श्री बालाजी धाम को आकर्षक लाईटों, फूलों व गुब्बारों से सुसज्जित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी में मंदिर समिति के सभी सेवादार पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इस अवसर पर गर्भ गृह में श्री सालासर बालाजी दरबार में भव्य दर्शन की व्यवस्था के साथ श्री कृष्ण कन्हैया लाल जी के पालने को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। वहीं मंदिर में प्रतिष्ठापित श्री नर्मदेश्वर महादेव के बारह ज्योतिर्लिंग रुप को अनोखे रुप से सजाया जा रहा है।