शि.वा.ब्यूरो, ठिकरिया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नो बेग डे मनाया गया । राज्य सरकार व विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को बच्चों को विद्यालय में बेग लेकर नही आना है ,उन्हें उस दिन विभाग के निर्देशानुसार प्रेरक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा जो उनके शारीरिक व मानसिक विकास के साथ साथ नैतिक व अन्य क्षेत्रों में भी उपयोगी हो।
अध्यापक संजय कुमार जैन ने बताया कि आज विद्यालय में जन्माष्टमी व नो बेग डे मनाया गया। कक्षा 1 व 2 के बच्चों को रुमाल झपट्टा ,कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को घोड़ा बादाम खाई पीछे देखे मार खाई व कक्षा 6 से 8 दिशा समूह के बच्चों को रस्साकसी खेल खिलाये गए। बच्चों ने समुह व कक्षानुसार समस्त गतिविधियों में रोचकता के साथ भाग लिया।
गतिविधि के बाद उसपर चर्चा की गई इनके पीछे क्या उद्देश्य था यह क्यो करवाई इससे क्या क्या फायदे है, उन सबको जाना गया व बताया गया। बच्चों को पारितोषिक भी दिए गए। श्री जैन ने बताया कि आज ही विद्यालय में जन्माष्टमी भी मनाई गई। बच्चों ने उसमे कविताएं, गीत, भजन सुनाए व नृत्य भी किया। छोटा सा बच्चा कृष्ण बना और उसने मटकी फोड़ी, जिसमे टॉफियां निकली, जिसे सभी बच्चो को वितरित किया गया।
कार्यक्रम में प्यार चंद, देवेन्द कुमार, पूजा रानी, जगदीश्वरी व प्रियंका ने समूह वार नेतृत्व किया। संजय कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रधानाध्यापक दिलीप लखारा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों से सबको अवगत कराया व विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरित किये।