रेखा लंबी है

डॉ. दशरथ मसानिया,  शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

रेखा लंबी है दोनों ओर जाती है
दोनो ओर जाती है,बहुत दूर जाती है
सीधी और वक्र दो भेद कहाती है
समान अंतर पे समान्तर बनाती हैं
इक ओर जाकर के किरण बनाती है
सीमित होकर के रेखाखंड बनाती  है
जब एक बिंदु से दो किरणें जाती है
दोनों के बीच वे कोण बनाती है
रेखा लंबी है दोनों ओर जाती है।
दोनों ओर जाती हैं, अनन्त जाती है
तीन मिलकर के त्रिभुज बनाती है
चार मिलकर के चतुर्भुज बनाती है
नोक होकर के बिन्दु कहाती है
रेखा लंबी होती है दोनों ओर जाती है
23, गवलीपुरा आगर, (मालवा) मध्यप्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post