गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 ने कार्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत माह-जुलाई, 2022 तक की प्रगति के आधार पर मण्डलीय समीक्षा बैठक की। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 ने स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागों के विद्युत बकाए की समीक्षा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की कम वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता, विद्युत को वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये।
चिकित्सा विभाग के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा करने पर ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, का तीनों जनपदों का अधिक प्रतिशत पाये जाने पर अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रगति में तेजी लाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नमामि गंगे योजनान्तर्गत तहसील देवबंद में 02 नग एसटीपी की स्थापना हेतु उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने के साथ-साथ, ग्रामीण पेयजल योजनाओं की मरम्मत आदि कार्यों को समयबद्व रूप से ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कराये जाने की व्यवस्था हेतु तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
सहकारी देयों एवं एनपीए से वसूली की समीक्षा करते हुए संयुक्त निबंधक, सहकारिता को दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश भी दिये गये। उन्होने सम्बन्धित समस्त विभागों को विशेष प्रयास कर विभागीय लक्ष्यों के सापेश शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने एवं मण्डलीय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा करने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, विद्युत, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 ब्रजेश राठौर, संयुक्त निबंधक, सहकारिता योगेन्द्र पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम ए0के0 आत्रेय, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर डॉ0 संजीव मांगलिक उपस्थित रहे।