भारतीय पेंशनर्स मंच बैठक में प्रशासन से पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान कराने का निर्णय लिया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। भारतीय पेंशनर्स मंच बैठक में प्रशासन से पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन करने का निर्णय लिया गया। सभी पेंशन धारियों ने कल्पित लोन पेंशनर से की जा रही जबरन वसूली को तत्काल रोकने की मांग की।

स्थानीय दयालपुरम में स्थित भारतीय पेंशनर मंच के उपाध्यक्ष सुंदरलाल के आवास पर आयोजित बैठक में सभी ने एक सुर में पेंशनर्स के परिचय पत्र सीजीएचएस कार्ड जारी कराने की मांग की। पेंशनर्स ने कहा कि डॉक्टर वेतन भोगी कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा कल्पित पेंशनरों एवं कर्मचारियों पर जबरन थोक पर उसकी वसूली की जा रही है इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए उन्होंने कहा इसके लिए जिलाधिकारी संबंधित उप जिलाधिकारी सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस मुद्दे पर कार्यवाही करने की मांग की जानी चाहिए।

बैठक में 80 वर्ष से ऊपर की आयु वाले पेंशनर्स को जिला मुख्यालय पर एक सम्मान समारोह आयोजित करके समाज सम्मानित किया जाना चाहिए इस अवसर पर भारतीय पेंशनर्स मंच के महासचिव हरिमोहन शर्मा खुर्शीद आलम जयचंद सिंह भगत सिंह रामनिवास उपाध्याय अजब सिंह वह धर्मपाल ने भी अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने की। बैठक में वेद प्रकाश ज्ञान प्रकाश आर्य विजेंद्र अरुण कुमार शर्मा मोहम्मद हनीफ विजय सिंह जगपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post