विनोद कुमार दुबे, भांडुप मुंबई। होली होराइज़न स्कूल कल्याण के संस्थापक और वरिष्ठ समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी का 85वाँ जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।.इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने उनके जीवन की विशेष घटनाओं को मंच पर प्रस्तुत किया।
सबसे पहले उनके परिवार व उनके स्कूल स्टॉफ ने उनका फूल मलाओं से स्वागत किया, सबने मिलकर आरती उतारी। उनके पुत्र डॉ. रमाकांत क्षितिज, राजेंद्र तिवारी, शशिकांत तिवारी के साथ-साथ पूरे परिवार ने बड़े उत्साह के साथ अतिथियों का भी स्वागत किया। मंच पर उनकी पोती मुक्ति तिवारी ने एक इंटरव्यू के माध्यम से तिवारी जी वार्तालाप किया।
आयोजन मे नगर सेवक मनोज राय, पूर्व नगर सेवक प्रकाश तरे, पूर्व नगरसेवक जगदीश तरे, अरुण दुबे, केडी कॉलेज के संस्थापक सदानंद बाबा तिवारी, शिक्षाविद चन्द्रवीर यादव के साथ साथ सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।