स्पोर्ट्समैन मयूर व्यास लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स' से सम्मानित

संजय शर्मा राज, मुम्बई। स्पोर्ट्समैन तथा रियो ओलंपिक 2016 व टोक्यो ओलंपिक 2021 में डाइविंग के जज रह चुके मयूर जनसुखलाल व्यास को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा स्पोर्ट्स में उनके अमूल्य योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स के लिए चुना गया है। 

मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक होटल में ५वें वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने मयूर व्यास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया। 

इस अवसर पर उदयपुर के महाराज कुमार साहिब लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, अवार्ड बुक के अध्यक्ष और सीईओ संतोष शुक्ला, डॉ तिथि भल्ला, सातेश शुक्ला इत्यादि सहित राजनीति, भारतीय सिनेमा और कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां भी इस समारोह में शामिल हुई।

बता दें कि मयूर जनसुखलाल व्यास अभी वल्र्ड बॉडी फीना के टेकनिक हाई डाइविंग कमेटी व एशियन स्विमिंग फेडरेशन में टेकनीकल डाइविंग कमेटी मेम्बर हैं, इसके साथ ही वे स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया में टेकनीकल डाइविंग कमेटी के चैयरमैन भी है। वे भारत के पहले व्यक्ति है, जोकि डाइविंग जज के तौर पर दो ओलंपिक में सेलेक्ट किये गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post