शि.वा.ब्यूरो, सागर। ग्वाल समाज की शान सागर छावनी का सम्मान व परिवार के अभिमान टपरन बस्ती के पहलवान व नवयुवकों के आइकॉन भाई प्रवीण पहलवान को राजस्थान में आयोजित दो दिवसीय इंडियन आर्मी की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर अ भा ग्वाला खेल एवं शिक्षा परिषद ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही महाराष्ट्र में होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयश्री हेतु अग्रिम बधाइयां प्रेषित की हैं। यह जानकारी शंकरलाल पहलवान ने दी है।