यूकेडी अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने विरेन्द्र सिंह रावत के खेल संग्रहालय व उपलब्धियों को सराहा
शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी आज अचानक उत्तराखंड और भारत मे प्रसिद्ध फुटबाल खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, यूकेडी खेल प्रकोष्ठ के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष , वर्तमान केंद्रीय प्रचार सचिव व चोबट्टाखाल विधानसभा उम्मीदवार विरेन्द्र सिंह रावत के आवास पर अचानक पहुचे और उनके खेल के म्यूजियम को देखकर स्तब्ध रह गए।
काशी सिंह ऐरी ने कहा कि राज्य खेल फुटबाल के खिलाडी कोच और रेफरी, जिसने तीनो भूमिका मे अपना जलवा दिखाया और उत्तराखंड के 13 जिलों मे, भारत के राज्यों मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है, हम ऐसे योद्धा को सलूट करते है। उन्होंने कहा कि ये हमारे उत्तराखंड की धरोहर है और युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है। उन्होंने कहा कि हमें ख़ुशी हैँ कि इनकी पूरी पीढ़ी दादा, पिताजी, भाई स्वयं विरेन्द्र और आगे उनका भतीजा फुटबाल के छेत्र मे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड क्रांति दल मे आकर पार्टी को मजबूत किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि ज़ब नैनीताल मे कोई भी फुटबाल टूर्नामेंट होता था तो रावत जी कभी खुद खिलाडी बनकर खेलते थे, कभी कोच बनकर टीम को खिलते थे, कभी वे रेफरी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। उन्होंने कहा कि हमें ख़ुशी हैँ कि खेल जगत के ऐसे खिलाडी ने उत्तराखंड क्रांति दल पर विश्वास किया है। उन्होंने कहा कि श्री रावत 1980 से 1998 तक उत्तराखंड क्रांति दल मे रहे हैं और उत्तराखंड राज्य की मांग (1994) के आंदोलन मे क्रन्तिकारी बनकर भागीदारी की थी।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व सरक्षक चंद्र शेखर कापड़ी, केंद्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय प्रभारी ललित बिष्ट, पौड़ी प्रभारी सिलवाना, केंद्रीय कार्यलय प्रभारी किशन मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और विरेन्द्र सिंह रावत को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिस तरह खेल जगत मे नाम कमाया है, उसी तरह राजनीति मे भी आप उचित मुकाम पाए। विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड क्रांति दल मे अंतिम सांस तक रहूँगा और राज्य हित के लिए संघर्ष करता रहूँगा।