शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्तीय एंव विकास निगम की टर्मलोन योजना के अन्तर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करने वाले आवेदको को सूचित किया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा 27 सितंबर को प्रातः 11-00 बजे विकास भवन के सभागार भू-तल में साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अतः उक्त योजना में आवेदन करने वाले समस्त आवेदक दिनांक 27 सितंबर दिन सोमवार को प्रातः 11-00 बजे विकास भवन के सभागार में आवेदन पत्र में संलग्न किये गये समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होवें। उन्होंने कहा कि इस हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्तीय एंव विकास निगम की टर्मलोन योजना के लिए साक्षात्कार 27 सितंबर को
byHavlesh Kumar Patel
-
0