अधिकारियों ने व्यापारियों से की लाइसेंस, पंजीकरण की अपील

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा दाल मंडी मुजफ्फरनगर के खादय व्यापारियों को लाइसेंस, पंजीकरण व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने व्यापारियों से लाइसेंस एवं पंजीकरण बनवाने हेतु अपील भी की। उन्होंने सभी व्यापारियों से कोविड-19 का पालन करते हुए साफ एवं स्वच्छ  स्थिति में खाद्य पदार्थ बेचने की अपील की। इस मौके पर अभिहित अधिकारी डॉक्टर चमन लाल, मुख्य खादय सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खादय  सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार, अशोक कुमार व प्रेम कुमार त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post