अमृत महोत्सव के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर में रैली आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आजादी अमृत महोत्सव के तहत तहसील जानसठ के ग्राम हुसैनपुर खादर में  खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सविता डबराल के नेतृत्व में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। सभी ने राष्ट्रीय तिरंगे को हाथ में लेकर भारत माता की जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, हर मन का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव जैसे गगनभेदी नारों के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गंगा जल संरक्षण रैली निकाली।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.सविता डबराल ने कहा कि हम आजादी के उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है, जिनके त्याग और बलिदान से हमारा देश आजाद हुआ था। उन्होंने कहा कि हम सभी कों आजादी के मूल्य को समझना होगा एवं उनके इतिहास को जन.-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हम अपने घरों में निजी समारोह आयोजित करते है, उसी तरह से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। यह उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  रैली से पूर्व बच्चो को उक्त कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। रैली के दौरान ग्राम प्रधान, दोनो विद्यालयों का स्टाफ, एआरपी एवं गण मान्य लोग उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.सविता डबराल ने कहा कि अब रैली प्रतिदिन गंगा किनारे बसे ग्रामो में निकाली जाएंगी, ताकि लोग जीवनदायिनी गंगा नदी की महत्ता समझ सकें।
Comments