पंड़ित छोटन लाल आईटीआई में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी
शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पंडित छोटन लाल आईटीआई में में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए पुष्पार्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने आईटीआई में प्रयुक्त होने वाले औजारों की पूजा भी की।
संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान शिल्प के देवता है, इसलिए उनकी पूजा के अवसर पर औजारों की पूजा का किया जाना जरूरी है, क्योंकि औजारों के बिना शिल्प यानी स्रजन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर शक्ति सिंह, रोहित राठी, देवनारायण शर्मा, अमित कुमार, अरविन्द कुमार, निकुश सिंघल व भूपेन्द्र कुमार सहित छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह ने किया।