पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे जल्द होगा अपना दल का विस्तार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपना दल एस बहुत जल्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे पार्टी का विस्तार करेगा। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पिछले दिनो मेरठ में आयोजित संगठन की एक अहम बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही आज नगर के प्रेमपुरी मे अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पिछले कई दिनो से सम्मेलन की सफलता के लिए दिनरात एक किए हुए थे।
मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस पर पधारे अपना दल एस के प्रदेशाध्यक्ष एवं जनपद प्रयागराज की सौराव सीट से विधायक डा.जमना प्रसाद सरोज ने यह जानकारी दी। अपना दल के प्रदेशाध्यक्ष डा.जमना प्रसाद ने पार्टी के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्रीमति अनुप्रिया पटेल है। जो कि केन्द्रीय मंत्री भी हैं। श्री जमुना प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे अपना दल एस के 09 विधायक है। एक एमएलसी हैं। प्रदेश के कारागार मंत्री भी अपना दल से हैं तथा 02 दर्जा प्राप्त मंत्री सरकार मे शामिल है। अपना दल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे जल्द ही विस्तार किया जाएगा।
उन्होने बताया कि नगर के मौहल्ला प्रेमपुरी निनवासी संदीप चौधरी अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिरता मंच हैं। जो कि सभी साथियो के साथ पार्टी व संगठन हित मे मजबूती से कार्य कर रहे हैं। इसी संदर्भ मे अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन आज आयोजित किया जा रहा है। पीडब्लूडी डाक बंगले पर इस दौरान प्रेदशाध्यक्ष एवं विधायक डा.जमना प्रसाद सरोज, महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष अलका पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर पंवार एडवोकेट मेरठ आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post