सतीश चन्द ‘निक्के’ के प्लाॅट पर विश्वकर्मा पूजा आयोजित
राजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। विश्वकर्मा जनरेटर के प्रो.राजेंद्र विश्वकर्मा, विश्वकर्मा बैट्री व इन्वर्टर के प्रो. शोभाराम विश्वकर्मा व विश्वकर्मा फर्नीचर के प्रोपराईटर महेशानंद विश्वकर्मा ने बताया कि उनके भाई सतीश चन्द निक्के के प्लाॅट पर भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवश धूमधाम के साथ मनाया गया।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय हरद्वारी लाल के पुत्र व उनके भाई सतीश चन्द निक्के ने कुछ समय पूर्व एक प्लाॅट क्रय किया था, उक्त प्लाॅट पर ही भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवश धूमधाम के साथ मनाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुबह 8.30 बजे हवन-पूजा के बाद 10.00 बजे प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के सभी सम्मानित लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। शोभाराम विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों को आमन्त्रित किया गया था।