नेशनल यूथ अवार्डी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन को दिगम्बर जैन समाज व चातुर्मास कमेटी दिगम्बर जैन मंदिर तलवंडी कोटा ने किया सम्मानित
शि.वा.ब्यूरो, कोटा ( राजस्थान)। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही नेशनल यूथ अवार्डी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन का आज दिगम्बर जैन समाज व चातुर्मास कमेटी दिगम्बर जैन मंदिर तलवंडी कोटा द्वारा मुनि श्री समबुध्द सागर जी, मुनि श्री सक्षम सागर महाराज के सानिध्य व मंगलमय आशीर्वाद में समाज द्वारा सम्मान किया गया।
मुनि श्री ने दिव्या जैन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के विषय मे कहा कि बहुत छोटी उम्र में दिव्या ने पर्यावरण संरक्षण का अभियान चलाया, जन जागरूकता का कार्य किया और बड़े पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं, जो सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने दिव्या को निरन्तर सफलता का आशीर्वाद दिया।