निबंध लेखन प्रतियोगिता में एसडी ग्लोबल स्कूल की छात्रा गुंजन अव्वल
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। आजादी की 75वीं  वर्षगांठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जाने के संबंध में जानसठ रोड स्थित "एसडी ग्लोबल स्कूल" में 10 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" आयोजित की गई थी, जिसमें एसडी ग्लोबल स्कूल की छात्रा गुंजन ने प्रथम स्थान तथा "आजादी का महोत्सव" कहानी लेखन प्रतियोगिता में सिमरनजीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इसी संदर्भ में आज 15 सितंबर को एसडी इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रा गुंजन की छात्राओं का तृतीय स्थान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने छात्राओं को शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में प्रीति गोयल, साक्षी धीमान, शिल्पी शर्मा, अरुणा रानी, आकांक्षा सैनी, अनुष्का भारद्वाज, अनु मलिक, पूजा पाल, साक्षी चौधरी, अनुज राठी व लवीना गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।