शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ आज थाना सिविल लाईन स्थित कच्ची सिटी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय उक्त हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नही मिला। इसके साथ ही कोई पंजीकृत पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित नही मिला। हॉस्पिटल के अंदर संचालित मेडिकल स्टोर के पास कोई लाइसेंस भी नही पाया गया। अनियमितताओं के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया। इसके साथ ही औषधि निरीक्षक के द्वारा मेडिकल स्टोर की समस्त दवाओं का भी सीज किया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने अग्रिम कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया।
नगर मजिस्ट्रेट ने किया सिटी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण
byHavlesh Kumar Patel
-
0