सनातन धर्म महाविद्यालय मे न्यूट्रीशियन सप्ताह सम्पन्न
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म महाविद्यालय मे आयोजित न्यूट्रीशियन सप्ताह के समापन अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव एवं प्रबन्धक अखिलेश दत्त ने कहा कि आज की भागती-दौडती जिन्दगी में रोजगार प्राप्ति के लिए अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है, जिसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वें आरामदायक विलासिता का जीवन त्याग कर कर्मठ व मेहनत का जीवन अपनायें, ताकि आने वाले भविष्य में उन्हें उन्नति के अवसर प्राप्त हों। अखिलेश दत्त ने कहा कि वें छात्राओं को आधुनिक खान-पान की ट्रेनिंग अवश्य दें, ताकि आने वाले जीवन में उन्हें घर-परिवार में शर्मिन्दा न होना पडे।
कार्यक्रम में प्राचार्य डा0 पीके श्रीवास्तव ने कहा कि छात्राएॅ अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करें। वें घर का भोजन ग्रहण करें और स्वस्थ रहें। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हारने वाला भी अनुभव ग्रहण करता है। न्यूट्रिशियन सप्ताह में पोस्टर कम्पीटिशन, स्लोगन, सेमिनार, टैक्सटाइल और क्विज के लिए शाहिदा प्रवीण, मानसी गोयल, सना अंसारी, सना जेनब, प्रिया, सीबा, दीपा, ब्रेनी, मानसी, निधि पांडेय, आयशा, समरीन, मधुरम, मनुशा, और अंजली प्रथम व द्वितीय को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीके जैन, सरिता जैन, सुखपाल सिंह, अंजुल भूषण, राजबीर सिंह, दिनेश गोयल, रजत शर्मा, मिनाक्षी व प्रीति का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Comments