शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। पोषण सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के संरक्षण में गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गौरी एवं जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ कुमकुम के द्वारा किया गया। पोषण सप्ताह के अंतर्गत 1 सितंबर से 7 सितंबर तक लगातार पोषण से संबंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गयीं। छात्राओं ने पोषण से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक किया जिसका शीर्षक मुनिया की शादी था। इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि स्वस्थ एवं सुंदर रहने के लिए हमें संतुलित आहार की आवश्यकता है।
बालिकाओ के द्वारा बनाई गई पोषण वाटिका का उदघाटन पोषण वाटिका गीत के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के द्वारा किया गया। पोषण वाटिका में छात्राओं ने बैंगन, टमाटर,हरी मिर्च, गोभी, आदि के पौधे लगाए। डॉ कुमकुम एवं डॉ गौरी ने छात्राओं को समझाया कि घर के अंदर अथवा बाहर थोड़ी सी जगह में भी हम पोषण वाटिका बनाकर और उसमें सब्जियां उठाकर किस तरह पूरे मौसम ताजी सब्जियों का लुत्फ उठा सकते हैं तथा आत्मनिर्भर बन सकते हैं। संकल्प सुपोषण नामक गीत पर छात्राओं के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं सभी छात्राओं को संतुलित आहार ग्रहण करने की शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय में आज छात्राओं का वजन तोलने एवं लंबाई नापने की भी व्यवस्था की गई, ताकि उन्हें पता चले की उम्र के अनुसार उनका वजन सही है अथवा नहीं। प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने पोषण का ध्यान रखना चाहिए व पोषण वाटिका लगाकर रसायन रहित सब्जियां प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गौरी एवं डॉ. कुमकुम ने किया।
डॉ. भारती दीक्षित, डॉ. मंजू रानी, डॉ. गीता चौधरी, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. सुधा रानी सिंह, डॉ. एसपीएस राणा, डॉ. राजीव, डॉ. राकेश ढल, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. अनुजा गर्ग, डॉ. मंजू रानी, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. सोशल, डॉ. अलका, डॉ. अमर ज्योति, डॉ. जितेंद्र बालियां, वैभव शर्मा, डॉ. ममता सागर, डॉ. स्वर्णलता कदम आदि सभी उपस्थित रहे।
Comments