शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय माधवपुरम में पोषण सप्ताह के दूसरे दिन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ । शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सप्त दिवसीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आज दूसरे दिन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वास्थ्य एवं संतुलित आहार से संबंधित अनेकों सुंदर-सुंदर स्लोगन बनाए एवं पोषण जागरूकता संबंधी संदेश सभी तक पहुंचाया।
प्रतियोगिता में सोनी चौहान एवं शाइस्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशा बानो एवं अपर्णा शर्मा द्वितीय तथा तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में संगीता, काजल, आलिया, अनुषा खान, शिखा आदि के स्लोगन भी सराहनीय रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
बता दें कि महाविद्यालय में 1 से 7 सितंबर तक सप्त दिवसीय राष्ट्रीय पोषण पोषण सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के संरक्षण में डॉ गौरी, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ कुमकुम, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
Comments
Popular posts
सीएससी बाल विद्यालय में हिमाचल दिवस व चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया, एडमिशन फीस बिल्कुल फ्री करने की घोषणा भी की
Image
सहारनपुर में बसपा को झटका: बसपा की जनसभा में मायावती के साथ मंच पर दिखने वाले पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू भाजपा में शामिल
Image
का दो टूक हिमन्त बिश्व शर्मा: कांग्रेस पुराने पैसे की तरह स्थिर है, मोदी की गारंटी और मामा की वारंटी हो तो विकास संभव है
Image
भाजपा को राहतः राजपूत चेतना मंच के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह ने राघव लखन पाल शर्मा को दिया समर्थन
Image
दो और समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से
Image