शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईआईसी के गठन हेतु बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में आज आईआईसी के गठन हेतु महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां शारदे के माल्यार्पण के साथ हुई।
 बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने कहा कि नवाचार व उद्यमिता आज के समय की प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं को इस प्रकार का माहौल मिले, जिससे वे पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय में अपनी क्षमताओं को निखारने हेतु नए कामों में प्रतिभागिता करें व उद्यमिता की ओर प्रयासरत हो।
बैठक में डॉ० रविंद्र कुमार ने महाविद्यालय में आईआई सी के गठन व उपादेयता के संबंध में बताया कि किस प्रकार से नवाचार जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। डॉ० गीता चौधरी ने भी नवाचार व रचनात्मकता को आज के समय में अति महत्वपूर्ण विषय के रूप इस पर प्रकाश डाला। बैठक का संचालन डॉ० पूनम भंडारी ने किया। बैठक मैं समस्त की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post