शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। शिक्षक पर्व के उपलक्ष्य मे महाविद्यालय के पॉच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के पॉच शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के आधार पर सम्मान दिया गया। उ0प्र0 शासन द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले पॉच-पॉच शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया गया।
श्रीराम कॉलेज के पॉच शिक्षकों को डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य श्रीराम कॉेलज, डा0 अब्दुल अजीज खान सहायक आचार्य शारीरिक शिक्षा विभाग, हिमांशु सहायक आचार्य कम्प्यूटर एप्लीकेशन, श्रुति मित्तल सहायक आचार्य बीबीए तथा डा0 पूजा तोमर सहायक आचार्य बेसिक साइंस विभाग को सम्मानित किया गया। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक द्वारा सभी पुरूस्कृत शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि शिक्षक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी एवं सूझबूझ के साथ जीवनपरियन्त करते रहना चाहिये, जिससे उसके व्यक्तित्व से निकलने वाले ज्ञान एवं आदर्श रूपी प्रकाश से समाज एवं विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि आज के शिक्षक को सबसे बडी जरूरत समय प्रबन्धन की है, साथ ही शिक्षक नवीन तकनीकियो का इस्तेमाल कर छात्र-छात्राओं को अपनी बात को और बेहतर तरीके से समझा सकता है। महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा कोरोना काल में किये गये उत्कृष्ट कार्य की भी उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।