हैंड वॉश डे और विश्व साक्षरता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। हैंड वॉश डे और विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सदर विकास खंड के ग्राम सीमली विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम व सेमीनार का आयोजन हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने विधालय के जागरूकता कार्यक्रम मे पहुंचकर बच्चों व ग्रामीणों का उत्साह वर्धन किया और दोनो दिवस की महत्ता बताई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि साक्षरता मनुष्य के जीवन को बहुत आगे ले जाती है। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी तरह हाथ धुलाई की आदत इसलिए डालनी चाहिए कि यह हमारा शरीर रोग मुक्ति करती है। बीईओ योगेश शर्मा ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की बच्चो का उत्साह बढाया। उन्होंने कहा कि विधालय में जो विकास कार्य पठन पाठन के कार्य किए जा रहे हैं और आज विश्व  साक्षरता दिवस और हैंड वॉश डे पर जागरुकता कार्यक्रम अपने आप में रोचक रहे।
उन्होंने इस दौरान विधालय का निरीक्षण किया ओर सभी व्यवस्थाओ को बेहतर बताया। इस दौरान इचाजॅ अध्यापक रविंद्र सिंह डा0संजीव कुमार, रवि कुमार, मैडम हेमलता शिवानी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजीव कुमार ने किया।
Comments