सिद्धपीठ शनिधाम में भगवान श्री कृष्ण की छठी पर विशेष आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सिद्धपीठ शनिधाम प्रागंण में आज भगवान श्री कृष्ण की छठी के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया गया। सुबह-सवेरे पूजा-अर्चना और महाआरती के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। समस्त धार्मिक कार्य पं. संतोष मिश्रा और सिद्धपीठ वाले पं. संजय कुमार गुरू ने सम्पन्न कराये।
मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर ने इस अवसर पर कहा कि शनिधाम में पूरे वर्षभर आयोजन चलते रहते है। नगरवासियों का इसमे भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ललित मोहन शर्मा, देवेंद्र चौहान, मुकेश अरोरा, मंदिर सेवक अमित, काला, सतीश के अलावा पाण्डेय जी, पं. संतोष मिश्रा, सिद्धपीठ वाले पं. संजय कुमार गुरू जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
श्री कृष्ण जी की छठी मनाने का आयोजन नई मंडी स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, नदीघाट स्थित प्राचीन देवी मंदिर व महालक्ष्मी एन्क्लेव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में ठाकुर जी की छठी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें अभिनव गोयल मोंटू विद्युत विभाग व उनके साथियों द्वारा भंडारे का अयोजन कराया गाय। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post