जनपद में सितम्बर के प्रथम चक्र का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 05 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह सितम्बर के प्रथम चक्र 05 सितम्बर से 15 सितम्बर तक समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको में 03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल, कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों पर नियुक्त नोडल, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति नियमानुसार कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पूर्व माह की भांति अपने-अपने विकासखण्ड से सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं के निरीक्षण कर आख्या कार्यालय में वितरणोपरान्त उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
उन्होंने सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को निःशुल्क राशन वितरण करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्ड धारको के ई-पॉस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुन या सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन का वितरण नियमानुसार करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए कार्डधारको में कम से कम दो गज की दूरी एवं कार्डधारको के बीच गोला या निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post