शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापक-निदेशक डा. भारती गाँधी को आज एक समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने ‘एजूकेशन वॉरियर’ अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। टाइम्स ऑफ इण्डिया एवं नवभारत टाइम्स के तत्वावधान में फार्च्यून पार्क बीबीडी-आईटीसी होटल में आयोजित सम्मान समारोह में डा. गाँधी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डा. भारती गाँधी ने इस सम्मान हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हालाँकि कोरोना महामारी का यह दौर विश्व मानवता के लिए गंभीर चुनौती है, परन्तु मुझे विश्वास है कि यह सम्मान बालक-बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के प्रयासों को और गति प्रदान करेगा।
डा. भारती गाँधी को मिला एजूकेशन वॉरियर अवार्ड
byHavlesh Kumar Patel
-
0