भैंसी के अतिरिक्त गन्ना क्रय केन्द्र की मांग
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। अतिरिक्त गन्ना क्रय केन्द्र की मांग को लेकर ग्राम भैंसी के किसान जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर उपस्थित हुए। किसानों की मांग है कि ग्राम भैंसी में गन्ने की उपलब्धता और आपूर्ति के दृष्टिगत चीनी मिल खतौली को 02 नए क्रय केन्द्र दिए जाये। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2021-22 हेतु उनकी मांग पर विचार हेतु प्रकरण को गन्ना आयुक्त के समक्ष रखा जाएगा। 
Comments