राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशानुसार 11 सितंबर दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व  राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में ईओ नगर पालिका, नगर कर अधिकारी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सदर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि सचिव सलोनी रस्तोगी ने ईओ नगर पालिका, नगर कर अधिकारी, आबकारी निरीक्षक से अपेक्षा की गयी कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विभागों से सम्बन्धित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित करने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post