शि.वा.ब्यूरो, मालवा। बड़ी बस्ती आगर में समाज की विशाल भू-भाग पर डेढ़ दो बीघा में फैली धर्मशाला का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इस धर्मशाला की नींव जन्माष्टमी के अवसर पर 20 अगस्त 1985 को रखी गई थी। उस समय हर परिवार से मात्र 2 रूपए प्रतिमाह चंदा लिया जाता था। स्टेट बैंक इंदौर के कर्मचारी पंचम सिंह मसानिया ने उस समय 1001 रूपए का चेक देकर प्रशंसनीय सहयोग किया था। इसके साथ ही अन्य कई समाजसेवियों ने भी यथाशक्ति 100-200-500 रुपए एकमुश्त राशि प्रदान कर भी सहयोग किया है। कुछ ने ईंट, रेत, सीमेंट, लोहा, गिट्टी आदि सामग्री देकर सहयोग किया है।
धर्मशाला का निर्माण कार्य की प्रगति देखकर स्थानीय वकील प्रमोद घुघरिया ने एक कमरा निर्माण एवं स्व लक्ष्मीबाई पडरिया की स्मृति में उनकी बेटी के पुत्र बाबूलाल कोकंदे ने भी एक कमरा निर्माण कराया है। भोजन शाला हाल छत निर्माण गेंदालाल सागर की स्मृति में उनकेे पुत्र जितेन्द्र और गोलू ने कराया है।