शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देंशानुसार प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा परियोजना कार्यालय शाहपुर का निरीक्षण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम चाँदपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित सहजन का पौधरोपण, ड्राई राशन वितरण एवं बच्चों का अन्नप्राशन आदि गतिविधियों का अनुश्रवण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों विशेष रूप से 16 से 30 सितंबरके मध्य सैम एवं मैम बच्चों के चिन्हांकन के निर्देश भी दिए गए।
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज जनपद में ग्राम वासियो को स्वच्छता एवं हैंड वाश के प्रति जागरूक करने आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण तस्तरी एवं रंगोली का प्रदर्शन करते हुए पोषण के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पौध रोपण करते हुए पोषण वाटिका का निर्माण किया गया। लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण एवं पोषण उत्सव के विषय मे जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किया गया एवं बैठक आयोजित कर अनुपूरक पोषाहार(ड्राई राशन वितरण) एवं समुदाय आधारित गतिविधियों ( गोद भराई एवं अन्नप्राशन) आदि विभागीय योजनाओं के जानकारी दी गयी। बच्चों का वजन व ऊंचाई मापते हुए सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित किया गया।
जनपद में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0