श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ एवं एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में घरेलू जल संरक्षण एवं दुरूपयोग और उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के सभागार में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ एवं एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में घरेलू जल संरक्षण एवं दुरूपयोग और उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राकेश जैन एवं विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में सरदार सुदर्शन सिंह बेदी, अशोक बाटला, कृष्ण गोपाल मित्तल, सुनील अग्रवाल और मोहन तायल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश जैन ने कहा कि हम लोग जल की महत्वता को नज़रअंदाज़ कर लगातार दूषित करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब मानव जाति पर जल संकट हावी हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य जीवन को बचाने के लिए जल, जीव, ज़मीन और जंगल का संरक्षण बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की शुरूआत हमें अपने घर से ही करनी चाहिए। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण के संबंध में शपथ भी दिलाई।
बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि श्रीराम कॉलेज जल संरक्षण को लेकर बेहद गंभीर है। जिसको ध्यान में रखते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में जापान की कंपनी ताईसेई के सहयोग से चार करोड़ से ऊपर की लागत से हिंदुस्तान का दूसरा ऐसा जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है जो कॉलेज से निकलने वाले दूषित जल का शोधन कर पुनः उपयोग लायक बनाता है। उन्होंने बताया कि इस जल का उपयोग कृषि में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ को जल संरक्षण एवं शोधन के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्थान के रूप में पुरूस्कार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कॉलेज एक ऐसी संस्था है जिसका एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होता।
कार्यक्रम में श्रीराम टेक्नोलॉजी से संगीत ग्रोवर ने एक पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से श्रीराम टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित जल संरक्षण संबंधित उत्पादों के बारे में जानकारी दी। अपने वक्तव्य में उन्होंने बोलते हुए कहा कि श्रीराम टेक्नोलॉजी श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की एक ऐसी संस्था है जो इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को रोज़गार प्रदान करने के साथ-साथ घरों और खेतों में होने वाले जल के दुरूपयोग की समस्या के निदान के संबंध में तकनीकी उपकरण का निर्माण कर रहे हैं जिनकी कीमत बाज़ार में उपलब्ध अन्य प्रतिस्पर्द्धी उत्पादों के मुकाबले काफी कम है। कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण द्वारा किया गया।
कार्यक्रम कमें श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौत, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, डा0 विनीत शर्मा, डीन, श्रीराम कॉलेज, एडवोकेट संदीप दास, संस्थापक, एसएस दास चौरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट, सरदार बलजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर धामपुर जिला बिजनौर से लीना सिंघल पूर्व चेयरमैन धामपुर एवं आशीष सिंघल, मोतीलाल शर्मा, शालू सैनी, डॉ विवेक कुमार, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, सुभाष चंद्र गुप्ता, सीमा ठाकुर, राखी गोयल, अलका सैनी और चमन लाल आदि उपस्थित रहे।
Comments