बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में छात्राएं अव्वल
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में लडकियों ने मारी बाजी
श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस पाठयक्रम के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया, जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर बालिकाओं ने अपनी जीत का परचम लहराया।
इस वर्ष घोषित हुये परीक्षा परिणाम में पलक शर्मा 89.81 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, इकरा नाज 85.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 85.74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीमान्त राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य ड़ा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है, जिससे विद्यार्थियो ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि ये परिणाम वास्तव में छात्रों तथा शिक्षकों के संयुक्त परिश्रम तथा कॉलेज में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का परिणाम है। उन्होनें आशा व्यक्त की है कि भविष्य के परिणाम और भी बेहतर रहेंगे। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप, अमरदीप, प्रशान्त आदि उपस्थित रहे।