शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, अजमेर। विलक्षणा सार्थक पहल समिति, अजायब- हरियाणा व दयानंद महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दयानंद महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डा. लक्ष्मीकांत ने की। अंतरार्ष्ट्रीय सांस्कृतिक लोक कलाकार व हरियाणा कला परिषद के क्षेत्रीय अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षा, शोध,समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विलक्षण प्रतिभाओं को 5 सितम्बर 2021को सम्मानित किया।
दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शैक्षिक, सामाजिक साहित्यिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर के हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश सिहाग को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मान पत्र स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए डाॅ. सिहाग को कुलपति प्रो एमएम सक्सेना,परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा, रजिस्ट्रार डॉ. विनोद शर्मा, डाॅ. रेखा सोनी, डाॅ. सुरजीत सिंह कस्बा , डाॅ. राजेश शर्मा आदि ने बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post