ग्वाला रत्न अवार्ड 2021 हेतु आवेदन आमंत्रित किये

शि.वा.ब्यूरो, आगर (मध्य प्रदेश)। ग्वाला समाज के वे सभी समाजसेवी जिन्होंने राजनीति,खेल, शिक्षा, समाजसेवा,न्याय, प्रशासन साहित्य, संगीत या अन्य किसी भी कल्याणकारी योजनाओं में सेवा दी हो तो निर्धारित प्रारूप में 31.12.21 तक आवेदन ग्वाला रत्न अवार्ड चयन समिति,महू जि इंदौर के पते पर भेज सकते हैं अथवा समिति के संयोजक शिवप्रकाश रियार के मोबाइल पर 9826579920 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है यह पुरस्कार अखिल भारतीय ग्वाला समाज समिति के संयोजक समाजसेवी स्व देवीलाल रियार की स्मृति में दिया जाता है। सन् 2000 में नाथूलाल कछवाय प्रतापगढ़, 2004 डॉ दशरथ मसानिया आगर मालवा, 2008 में रामचरण हिन्नवार बैतूल, 2012 में किशोरी लाल कूमिया केकड़ी एवं रोशनलाल पाल ग्वालियर, 2015 में न्यायमूर्ति धनराज दुबेले, 2018 में कैप्टन संतोष कछवाय महू, शंभुदयाल बघेल ग्वालियर आदि 5 जनों को ग्वाला रत्न अवार्ड दिया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post