चौ0 चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में स्थापित होगा एथलेटिक्स खेल का सेन्टर
शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर। उपक्रीडाधिकारी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेलो इण्डिया सेन्टर योजनार्न्तगत जनपद स्थित चौ0 चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल का सेन्टर स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया कि खेलो इण्डिया सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु प्रशिक्षक का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षक चयन में चार वरीयता क्रम निर्धारित किये गये है, जिसमे प्रथम वरीयता भारतीय खेल संघ या एसोसिएसन से मान्यता प्राप्त खेल में अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो, दूसरी वरीयता खेल संघो द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में मेडल विजेता तीसरी वरीयता अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में मेडल विजेता चौथी वरीयता सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में खेल संघो द्वारा आयोजित खेल मे राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। योग्य मामलो मे छूट दी जा सकती है। प्रशिक्षक को प्रतिमाह रूपया-25000-00 मानदेय दिया जायेगा। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला क्रीडाधिकारी, डीडीओ, कोषाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक, भारतीय खेल प्राधिकरण का प्रतिनिधि, सम्बन्धित खेल के खेल संघ का प्रतिनिधि सदस्य होगे ।
Comments