एसडी ग्रुप आॅफ कालेज के मेधावियों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में किया जिला टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्रुप आॅफ कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियो ने पंचम समेस्टर की परीक्षा में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होकर जिले में टाॅप रैंक हासिल की है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2020-21 की परीक्षा में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रो ने शानदार प्रदर्शन किया है। विभाग के छात्रो में आरजे सम्पदा अग्रवाल व अंजली तोमर ने संयुक्त रूप से 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय मे जिला टाॅप किया। द्वितीय स्थान पर शिवानी 77.6 प्रतिशत अंको के साथ तथा रमशा मसूद 77.4 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
रेडियो एस.डी. 90.8 एफएम के निदेशक डाॅ सिद्धार्थ शर्मा ने परीक्षा मे उत्तम अंक प्राप्त करने पर सभी को इसी प्रकार से आगे बढते रहने के लिए आहवान किया। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमैंट के प्रधानाचार्य डाॅ संदीप मित्तल ने कहा कि जो छात्र-छात्राए इस बार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रात नही कर पाए, उन्हे निराश होने की जरूरत नही है वे खूब मेहनत करे और अगली बार अच्छे अंक लाकर अपना और काॅलेज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष रोहन त्यागी ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक प्रयोगात्मक कोर्स है। इस माहमारी में भी अध्यापको एवं छात्रो ने शानदार प्रर्दशन किया। हम भविष्य में भी छात्रो के लिए उपयुक्त वर्कशॉप एवं कार्यशालाओ का आयोजन करते रहेंगें, जिससे छात्रो को व्यवाहारिक ज्ञान हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post