शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता मे अटल भूजल के अन्तर्गत आयोजित एक बैठक में भूगर्भ जल विभाग की निर्देशक नुपुर गुप्ता ने अटल भूजल योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आईईसी/कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट पृथ्वीराज सिंह ने डीआईपी की प्रोग्रेस रिर्पोट की जानकारी दी एंव वाॅटर सिक्योरिटी प्लान, बेसलाइन डाटा संग्रह करने में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व भूगर्भ जल विभाग की निर्देशक नुपुर गुप्ता ने आईईसी एक्सपर्ट को निर्देश दिये कि सभी डीआईपी व जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित कर वाॅटर सिक्योरिटी प्लान व बेसलाइन डाटा का कार्य पूर्ण कराये। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी बुढाना को निर्देश दिये गये है कि वह एक कमरा अटल भूजल योजना से सम्बन्धित डीआईपी को आवंटित करा दे,, जिससे कि उनके कार्यो की समीक्षा विकास खण्ड स्तर पर की जा सके।
बैठक में भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वीके उपाध्याय ने जनपद के सभी डीआईपी को वाॅटर सिक्योरिटी प्लान, बेसलाइन डाटा का संग्रह करने के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एंव सुझाव दिये। उन्होंने जनपद स्तर पर कार्यरत आईईसी/कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट को निर्देशित किया कि वह सभी डीआईपी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में अटल भूजल योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि सभी डीआईपी अपने कार्यक्षेत्र में जनजागारूकता अभियान चलाये।
इस अवसर पर भूगर्भ जल विभाग सहारनपुर के अधिशासी अभियन्ता आमोद कुमार, उपजिलाधिकारी अजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह, हाइड्रोलोजिस्ट भूगर्भ जल विभाग सहारनपुर आशीष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कपिल कुमार, सहायक अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम रामेश्वर दयाल, रंेजर, वन विभाग कुलदीप सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग लोकेन्द्र कुमार, प्रभारी सहायक अभियन्ता लघु सिचाई रीतू कुमारी, तकनीकी सहायक, भूगर्भ जल विभाग सहारनपुर जाॅफर अली, आईईसी/कम्यूनि0एक्सपर्ट अटल भूजल योजना पृथ्वीराज सिंह व तकनीकी सहायक, भूगर्भ जल विभाग सहारनपुर पुष्कर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता मे अटल भूजल के अन्तर्गत बैठक आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0