स्कूलों में प्रतिवर्ष प्रवेश शुल्क व अन्य नियम विरुद्ध शुल्क वसूले जाने के विरोध में क्रांति सेना ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौपा

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ़्फ़रनगर। निजी स्कूलों में प्रतिवर्ष प्रवेश शुल्क व अन्य नियम विरुद्ध शुल्क वसूले जाने के विरोध में क्रांति सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। क्रांति सेना के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध प्रवेश शुल्क लिये जाने के साक्ष्य भी दिए।
क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि जनपद के अधिकतर स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध प्रवेश शुल्क व अन्य शुल्क लेकर कोरोना काल मे भी अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार कोई भी विद्यालय प्रति वर्ष प्रवेश शुल्क नही ले सकते। उन्होंने तुरंत एक कमेटी गठित कर ऐसे स्कूलों के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी किए व क्रांति सेना की अन्य मांग की सभी स्कूल अपनी फीस का वर्णन नोटिस बोर्ड पर लगाये, इसके भी आदेश जारी किये । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ,जितेंद्र गोस्वामी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post