एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में रक्तदान शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में जिला रेडक्रास सोसाइटी, जिला चिकित्सालय, की प्रशिक्षित टीम व डाक्टर्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीएमओ डा0 एमएस फौजदार, जिला शिक्षा एवं स्वास्थय अधिकारी डा0 गीतांजली वर्मा,एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के सचिव व प्रबन्धक अनुभव कुमार, वाईस चेयरमैन विनोद संगल व अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सीएमओ डा0 एमएस फौजदार का स्वागत बुके व फूल मालाऐं पहनाकर किया गया। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के अनुभव कुमार ने रक्तदान कर मिसाल कायम की। कार्यक्रम में सीएमओ डा0 एमएस फौजदार व जिला शिक्षा एवं स्वास्थय अधिकारी डा0 गीतांजली ने रक्तदान शिविर में उपस्थित लागों को रक्तदान की उपयोगिता व योगदान के विषय में प्रोत्साहित किया। डा0 गीतांजली जी ने कहा कि रक्तदान एक गुप्तदान है और इससे बड़ा कोई दान नही है। रक्तदाताओं को यह भी जानकारी दी गई कि यदि उन्होने विगत तीन माह के अन्दर रक्तदान किया है उनकी आयु 18 वर्ष से कम है अथवा उन्हे कोई बिमारी है तब रक्तदान नहीं करना चाहिये। सभी रक्तदाताओं का पहले नामांकन किया गया। नामांकन के उपरान्त प्रत्येक इच्छुक रक्तदाता का वजन नापा गया तथा हृदय गति और हिमोग्लोबिन टैस्ट किया गया। जिनका वजन 45 किलो से अधिक तथा हिमोग्लोबिन 12.5 से 18 तक पाया गया, उन्हे रक्तदान के लिये उपर्युक्त पाया गया। सर्वप्रथम कालेज के छात्र-छात्राओं, स्टाफ रक्तदाताओं ने परीक्षण कराकर रक्तदान किया। इस अवसर पर डा0 अ0 कीर्तिवर्धन ने आज अपने जन्मदिन के उपल्क्ष में हंसते-हंसते रक्तदान किया। महामृत्युंजय सेवा मिशन के डा0 संजीव शर्मा भी रक्तदान शिविर मे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने कहा कि संस्थान में रक्तदान शिविर के कारण एक अनूठा वातावरण दिखाई दिया। छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने सामाजिक सेवा के प्रति इसे अपना पहला कदम माना और समाज के प्रति अपने दायित्व तथा संस्कार निर्माण में अहम योगदान माना। डा0 चौहान ने कहा कि एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों के प्रति जागरूक है तथा संस्थान मुफ्त मैडिकल चैकअप शिविर, आँखों का परीक्षण शिविर तथा रक्तदान जैसी सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित करता रहता है ताकि देश के भावी युवा इंजीनियर्स सामाजिक संस्कारों से ओतप्रोत हो सकें। डा0 चौहान ने यह भी जानकारी दी की संस्थान में 11 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से कोवैक्सिन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जायेगी। सस्थान के प्राचार्य डा0 एके गौतम ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया तथा संस्थान के अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने भी रजिस्ट्रेशन तथा रक्तदाताओं को मार्गदर्शन करने में अपनी भूमिका निभाई। जिला चिकित्सालय की ओर से आई डा0 गीतांजली वर्मा ने रक्तदान शिविर को सफलतम आयोजन बताया और कहा कि रक्तदाताओं के उत्साह ने उन्हे रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में डा0 पोरश कुमार, डा0 अ0कीर्तिवर्धन, डा0 आरटीएस पुंडीर, डा0 योगेश शर्मा, डा0 विकास कुमार, अभिषेक राय, प्रगति शर्मा, पारूल गुप्ता, मनोज झा, अंकुर सक्सेना, पुनित गोयल, बबलू कुमार, अमित गुप्ता, नीरज कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित गर्ग, विकुल कुमार, राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार, धीरज कुमार, संजय कुमार, आकाश कुमार आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post